होटन क्षेत्र में दो नए काउंटी बनाने पर भारत ने चीन से कड़ा विरोध दर्ज कराया
भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नए काउंटी के निर्माण से न तो क्षेत्र पर अपनी संप्रभुता के संबंध में भारत की दीर्घकालिक और सुसंगत स्थिति पर कोई असर पड़ेगा और न ही चीन के ‘अवैध और जबरन’ कब्जे को वैधता मिलेगी.