Camfil India ने हरियाणा के मानेसर में नए उत्पादन संयंत्र का किया उद्घाटन
'मेक इन इंडिया' मिशन के लिए अपने मजबूत समर्थन को दर्शाते हुए, यह मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कैमफिल ग्रुप के भीतर एक प्रमुख स्थानीय सोर्सिंग हब के रूप में काम करेगी. इससे इसकी ग्लोबल सप्लाई चेन की दक्षता में वृद्धि होगी.
भारत हमारी वैश्विक रणनीति का एक प्रमुख स्तंभ, Danfoss अगले पांच वर्षों में देश में विनिर्माण क्षमता और बढ़ाएगा
डैनफॉस कमर्शियल कंप्रेसर्स के अध्यक्ष क्रिस्टियन स्ट्रैंड ने कहा, "भारत हमारी वैश्विक रणनीति का एक प्रमुख स्तंभ है. हम तेजी से विकसित हो रहे HVACR क्षेत्र में विकास और सतत नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."