हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर-कंडीशनिंग और कंप्रेसर बनाने वाली अग्रणी कंपनी डैनफॉस (Danfoss) ने मंगलवार (3 दिसंबर) को कहा कि उसने केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया अभियान का समर्थन करते हुए अगले पांच वर्षों में स्थानीय विनिर्माण क्षमताओं को धीरे-धीरे बढ़ाने का लक्ष्य रखा है.
डेनमार्क स्थित डैनफॉस की सहायक कंपनी डैनफॉस इंडिया ने इस वर्ष की शुरुआत में HVAC (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर-कंडीशनिंग) और रेफ्रिजरेशन कंप्रेसर और कंट्रोल के लिए स्थानीय विनिर्माण विकसित करने के उद्देश्य से 500 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी.
देश के हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर-कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन क्षेत्र में तेजी से विस्तार हो रहा है, ऐसे में डैनफॉस प्रबंधन द्वारा स्थानीयकरण में वृद्धि और कंप्रेसर, हीट एक्सचेंजर्स और कंट्रोल के लिए नई उत्पाद लाइनों को जोड़ने के माध्यम से अपने ग्राहकों का समर्थन करने का निर्णय भारतीय बाजार में विश्व स्तरीय डैनफॉस समाधान लाने में मदद करेगा, कंपनी ने कहा.
भारत हमारी वैश्विक रणनीति का प्रमुख स्तंभ
डैनफॉस कमर्शियल कंप्रेसर्स के अध्यक्ष क्रिस्टियन स्ट्रैंड ने कहा, “भारत हमारी वैश्विक रणनीति का एक प्रमुख स्तंभ है और हम इस क्षेत्र में, विशेष रूप से तेजी से विकसित हो रहे एचवीएसीआर क्षेत्र में विकास और सतत नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
स्ट्रैंड ने कहा, “कंप्रेसर उत्पादन को स्थानीय बनाने से मतलब यह नहीं कि हमारा ध्यान केवल स्थानीय मांग को पूरा करने के बारे में है, बल्कि एक स्थानीय आपूर्तिकर्ता पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने और हमारे वैश्विक जलवायु समाधान संचालन में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में भारत के भविष्य में निवेश करने के बारे में भी है.”
उन्होंने ये भी कहा कि 500 करोड़ रुपये का निवेश यह सुनिश्चित करेगा कि डैनफॉस प्रतिस्पर्धी बना रहे और भू-राजनीतिक बदलावों और उभरते व्यावसायिक अवसरों के प्रति उत्तरदायी रहे, जबकि केंद्र के मेक इन इंडिया लक्ष्यों के साथ संरेखित हो.
यूरोपीय उत्पादों को अधिक तेजी से पहुंचाने का लक्ष्य
डैनफॉस इंडिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष रविचंद्रन पुरुषोत्तमन ने कहा, “भारत के प्रति डैनफॉस की प्रतिबद्धता अटूट है. हमें राष्ट्रीय और वैश्विक दोनों बाजारों के लिए विनिर्माण पावरहाउस के रूप में डैनफॉस इंडिया टीम की क्षमता पर पूरा भरोसा है. स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देकर और एयर-कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन के लिए उत्पादन बढ़ाकर, हमारा लक्ष्य भारतीय बाजार में यूरोपीय गुणवत्ता वाले उत्पादों को अधिक तेजी से पहुंचाना है.”
ये भी पढ़ें: सरकार ने डिजिटल खतरों से निपटने के लिए की बड़ी कार्रवाई, 2024 में रिकॉर्ड 28,000 URLs किए ब्लॉक
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.