INDIA या भारत…कहां से आए देश के ये नाम, क्या कहता है संविधान?
प्राचीन काल में भरत नाम के कई व्यक्ति हुए हैं. दुष्यन्तसुत के अलावा दशरथपुत्र भरत भी खूब प्रसिद्ध हैं. राम के छोटे भाई भरत ने भाई के वन जाने के बाद अयोध्या में खड़ाऊं राज किया था. एक और नाट्यशास्त्र वाले भरतमुनी हैं.