चीन से भारत शिफ्ट हुई Apple के लिए शानदार रहा बीता साल, 1 लाख करोड़ रुपये के iPhone हुए एक्सपोर्ट
चीन से भारत शिफ्ट हुए आईफोन मैन्युफैक्चर ऐपल के लिए साल 2024 बेहद खास रहा है. आईफोन की बंपर सेल और एक्सपोर्ट के दम पर ऐपल ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. ऐपल के लिए भारत मौजूदा वक्त में सबसे फायदेमंद मार्केट बना हुआ है.