Bharat Express

चीन से भारत शिफ्ट हुई Apple के लिए शानदार रहा बीता साल, 1 लाख करोड़ रुपये के iPhone हुए एक्सपोर्ट

चीन से भारत शिफ्ट हुए आईफोन मैन्युफैक्चर ऐपल के लिए साल 2024 बेहद खास रहा है. आईफोन की बंपर सेल और एक्सपोर्ट के दम पर ऐपल ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. ऐपल के लिए भारत मौजूदा वक्त में सबसे फायदेमंद मार्केट बना हुआ है.

2024 was great for Apple in India

एप्पल के लिए भारत में शानदार रहा 2024

Apple Iphone: एप्पल के लिए भारत मौजूदा समय में सबसे फायदेमंद मार्केट बना हुआ है जहां चीन में iPhone की सेल लगातार गिर रही है. इसके विपरीत भारत में आइफोन की सेल में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. यही वजह है कि एप्पल चीन की जगह भारत में ज्यादा संख्या में iPhone का एक्सपोर्ट कर रहा है और हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. रिपोर्ट की माने तो साल 2024 में एप्पल ने भारत से 1 लाख करोड़ रुपये (1 ट्रिलियन) मूल्य के आईफोन निर्यात किए हैं.

एप्पल के लिए शानदार रहा भारत

शुरुआती उद्योग अनुमानों के अनुसार, एप्पल ने पिछले साल 2024 में 12 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के आईफोन निर्यात किए, जो 2023 से 40 प्रतिशत से अधिक वृद्धि है. अनुमानों के अनुसार, एप्पल का घरेलू उत्पादन एक साल पहले की तुलना में लगभग 46 प्रतिशत बढ़ा है. क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज ने पिछले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2024) में भारत में 14 बिलियन डॉलर के आईफोन मैन्युफैक्चर और एसेंबल किए, जिसमें 10 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के आईफोन का निर्यात किया गया है.

एप्पल के आने से 1.75 लाख नई नौकरियां

इस बीच, एप्पल इकोसिस्टम ने चार वर्षों में 1,75,000 नई प्रत्यक्ष नौकरियां भी पैदा की हैं, जिनमें 72 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं. 2024 भारत में एप्पल के लिए बेहतरीन रहा. इस तकनीकी दिग्गज ने निर्यात के साथ-साथ घरेलू बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए, जो प्रीमियमाइजेशन के बढ़ते ट्रेंड, सरकार की पीएलआई योजना और एग्रेसिव खुदरा विस्तार से जुड़ी थी.

एप्पल ने युवाओं की पसंद का रखा ध्यान

उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले एक साल में भारत में एप्पल के रणनीतिक दृष्टिकोण के परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल हुई हैं और बाजार में इसका महत्व बढ़ा है. काउंटरपॉइंट रिसर्च में मोबाइल डिवाइस और इकोसिस्टम के शोध निदेशक तरुण पाठक के अनुसार, एप्पल ने युवाओं की पसंद का ख्याल रखते हुए एक मजबूत कंज्यूमर कनेक्ट स्थापित किया. कंपनी ने चैनल, मैन्युफैक्चरिंग के विस्तार के साथ मार्केटिंग कैंपेन पर भी खास ध्यान दिया और भारत में एक बड़ी हिस्सेदारी हासिल की.

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh Mela 2025: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का किया ऐलान

2025 में 50 अरब डॉलर का स्मार्टफोन बाजार

आने वाले वर्ष में भारत में एप्पल की वृद्धि महत्वपूर्ण गति के साथ जारी रहने की उम्मीद है, जिसे एग्रेसिव खुदरा विस्तार, टारगेटेड मार्केटिंग रणनीतियों और ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ बल मिलेगा. इस बीच, प्रीमियमाइजेशन के चल रहे ट्रेंड और लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर जोर के कारण भारत के स्मार्टफोन बाजार का मूल्य 2025 तक 50 बिलियन डॉलर को पार करने का अनुमान है.

300 डॉलर के आंकड़े को पार करने की उम्मीद

काउंटरपॉइंट के ‘इंडिया स्मार्टफोन आउटलुक’ के लेटेस्ट रिसर्च के अनुसार, भारत के स्मार्टफोन बाजार का खुदरा औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) इस साल पहली बार 300 डॉलर के आंकड़े को पार करने की उम्मीद है. एप्पल प्रीमियम और अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी विकल्प पेश करके इस बदलाव का नेतृत्व कर रहा है. लोकल मैन्युफैक्चरिंग और अपने आईफोन लाइनअप में हाल ही में कीमतों में कटौती के कारण एप्पल को अपने प्रो मॉडल की मजबूत मांग देखने की उम्मीद है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read