Bharat Express

Investcorp

भारत में प्राइवेट इक्विटी (PE) गतिविधि ने 1,022 सौदों (Deal) में 30.89 अरब डॉलर हो गया, जो मूल्य में 22.7 प्रतिशत की और सौदों की संख्या में 18.4 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि 2023 में इसी अवधि के दौरान 863 सौदों में 25.17 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी.