Iran Hostage Crisis: जब पूरे 444 दिनों तक इस्लामिक चरमपंथियों की कैद में रहे अमेरिकी, क्या हमास ने ईरान की शह पर लोगों को बंधक बनाया?
हमास ने इजरायल के करीब 2 सौ लोगों को बंदी बना लिया. इसके बाद से दोनों के बीच घमासान मचा हुआ है. बंधक बनाने की इस हरकत को ईरान से जोड़ा जा रहा है. साल 1979 में दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका 444 दिनों तक ईरान के चंगुल में रहा. यहां तक कि अपहृत अमेरिकियों की आंखों पर पट्टी बांधकर परेड भी कराई गई थी.