Jeetendra Property Sale: ये 83 वर्षीय अभिनेता रातों-रात बने ₹855 करोड़ के मालिक, नेटवर्थ हुई डेढ़ हजार करोड़ के पार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र ने अंधेरी में 855 करोड़ रुपये की संपत्ति एक विदेशी कंपनी को बेच दी है. 2.39 एकड़ की इस जमीन पर डेटा सेंटर बनेगा. यह सौदा मुंबई के रियल एस्टेट में इस साल की बड़ी डील्स में से एक है.