WAVE OTT पर फिल्म देख बोले नरेश वशिष्ठ- “जाइए, आप कहां जायेंगे” जैसी फिल्मों को सरकार को प्रोत्साहित करना चाहिए
वार्ता 24 मीडिया के चेयरमैन और एडिटर-इन- चीफ नरेश वशिष्ठ ने फिल्म के बारे में आगे कहा कि यह फिल्म प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया, मन की बात और स्वच्छता अभियान जैसे अभियानों को सशक्त करती है. सरकार को इस तरह की फिल्म को प्रोत्साहित करना चाहिए.