लखनऊ में मिसाइल यूनिट का उद्घाटन, सीएम योगी बोले- “आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है, कभी सीधी नहीं होने वाली..”
लखनऊ में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल उत्पादन यूनिट का उद्घाटन कर दिया है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई नेता मौजूद रहे.
लखनऊ में 300 करोड़ की लागत से तैयार मिसाइल यूनिट का 11 मई को होगा उद्घाटन, 12 अन्य कंपनियों के निवेश से 3,000 लोगों को मिलेगा रोजगार
योगी सरकार ने दिसंबर 2021 में ब्रह्मोस प्रोजेक्ट के लिए लखनऊ में 80 हेक्टेयर भूमि निःशुल्क आवंटित की थी. सिर्फ 3.5 वर्षों में इस परियोजना को निर्माण से उत्पादन की अवस्था तक लाना प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शा रहा है.