अप्रवासी भारतीयों ने अप्रैल-अक्टूबर (FY25) में NRI डिपॉजिट स्कीम्स में $12 बिलियन जमा किए
अप्रैल-अक्टूबर (FY25) में NRI डिपॉजिट स्कीम्स में कुल 11.89 बिलियन डॉलर का निवेश हुआ, जिससे अक्टूबर 2024 तक इन खातों में कुल शेष राशि बढ़कर 162.69 बिलियन हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 143.48 बिलियन डॉलर थी.