भारत-चीन जंग के वक्त भी बुलाया गया विशेष सत्र, राष्ट्रपति लेते हैं आखिरी फैसला
संविधान के अनुच्छेद 85 में संसदीय सत्र बुलाए जाने का जिक्र है. आमतौर पर संसद में तीन बार सेशन बुलाए जाने की परंपरा है. विशेष सत्र को बुलाने पर अंतिम फैसला राष्ट्रपति लेते हैं. हालांकि, रूल बुक में विशेष सत्र पर किसी तरह का कोई जिक्र नहीं है.
96 साल पहले 83 लाख लागत-बनने में लगे 6 साल, जानें पुरानी संसद का इतिहास
पुराने संसद भवन का शिलान्यास 1921 में प्रिंस ऑर्थर ने किया था और 6 साल बाद 1927 में इसका उद्घाटन किया गया. प्रिंस ऑर्थर यूके की महारानी विक्टोरिया के तीसरे बेटे थे. उस समय निर्माण में कुल 83 लाख रुपये की लागत आई थी. प्रशासनिक निर्माण की जिम्मेदारी आर्किटेक्ट एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर को दी गई थी.