PAN 2.0: पुराने से नए PAN Card में क्या और कितना होगा अंतर? यहां जान लीजिए
PAN 2.0: भारत सरकार ने पेन कार्ड में एक बड़ा बदलाव किया है. इसे PAN 2.0 प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है. इस परियोजना के लिए 1,435 करोड़ रुपये का खर्च तय किया गया है.
केंद्र सरकार ने 1,435 करोड़ रुपये की लागत वाली पैन 2.0 परियोजना को दी मंजूरी
परियोजना के साथ बेहतर गुणवत्ता के साथ आसान पहुंच और सर्विस की तेज डिलिवरी सुनिश्चित होगी. इसके अलावा, यह डेटा और सत्यापन का सिंगल सोर्स होगा.