PAN 2.0 Feature
PAN 2.0: पैन कार्ड का इस्तेमाल तो सभी करते हैं. खासकर आर्थिक से जुड़े मामलों में पैन कार्ड होना अनिवार्य है. आपको बता दें बीते सोमवार भारत सरकार ने पेन कार्ड में एक बड़ा बदलाव किया है. इसे PAN 2.0 प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है. इस योजना की घोषणा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की, और कैबिनेट कमेटी ऑन इकॉनॉमिक अफेयर्स ने इस परियोजना को हरी झंडी दे दी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि केंद्र सरकार को आखिर नए पैन कार्ड बनाने की जरूरत क्यों पड़ी और यह नया पैन कार्ड पुराने से कितना अलग होने वाला है?
जानें क्यों लाया गया PAN 2.0
इस परियोजना के लिए 1,435 करोड़ रुपये का खर्च तय किया गया है. पैन 2.0 परियोजना का उद्देश्य टैक्सपेयर रजिस्ट्रेशन सर्विस में टेक्नोलॉजी बेस्ड बदलाव लाना है और इसके कई महत्वपूर्ण लाभ हैं. परियोजना के साथ बेहतर गुणवत्ता के साथ आसान पहुंच और सर्विस की तेज डिलिवरी सुनिश्चित होगी. इसके अलावा, यह डेटा और सत्यापन का सिंगल सोर्स होगा. यह परियोजना पैन कार्ड के इको-फ्रेंडली प्रॉसेस और कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन के साथ सिक्योरिटी को लेकर महत्वपूर्ण है.
पुराने पैन कार्ड से कैसे होगा अलग?
पैन कार्ड 2.0 प्रोजेक्ट के तहत बनने वाला कार्ड, पैन कार्ड 1.0 प्रोजेक्ट का अपग्रेटेड वर्जन है. वहीं, यह पैन क्यूआर कोड वाला होगा और इसे बनवाने के लिए टैक्सपेयर्स को अलग से नहीं देने होंगे. इसके लिए कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. नया पैन ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए बिल्कुल मुफ्त बनाया जाएगा. PAN 2.0 लागू होने के बाद पैन डाटा वॉल्ट सिस्टम भी अनिवार्य हो जाएगा.
क्यों है जरूरी?
PAN 2.0 के तहत वर्तमान पैन सिस्टम को डिजिटाइज़ किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट देश के 78 करोड़ PAN और 73.28 लाख TAN खातों के लिए एकीकृत पोर्टल लाएगा. अब तक पैन से जुड़ी सेवाएं तीन अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स (e-Filing पोर्टल, UTIITSL पोर्टल और Protean e-Gov पोर्टल) पर उपलब्ध थीं. लेकिन PAN 2.0 इन सभी को एकीकृत कर एक सिंगल यूनिफाइड पोर्टल लाएगा, जहां पैन और टैन (Tax Deduction and Collection Account Number) से जुड़ी सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी.
कैसे बनेगा PAN 2.0?
PAN 2.0 बनाने के लिए आपको पैन नंबर बदलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. PAN 2.0 में भी पुराना पैन नंबर की मान्य होगा. हालांकि इस परियोजना के तहत लोगों को नया पैन कार्ड मिलेगा, जिसमें क्यूआर कोड जैसी डिजिटल सुविधा मौजूद रहेगी. नया पैन कार्ड बनवाने के लिए किसी धनराशि का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. पैन का अपग्रेडेशन पूरी तरह से निशुल्क होगा और इसे लोगों के पते पर डिलीवर किया जाएगा.
क्या अपना PAN कार्ड बदलने की जरूरत है?
PAN कार्ड तब तक नहीं बदला जाएगा जब तक कि PAN धारक कोई अपडेशन और सुधार नहीं चाहते. मौजूदा वैध PAN कार्ड PAN 2.0 के तहत वैध बने रहेंगे.
क्या बदलना होगा PAN Number?
इस अपग्रेड के साथ पहला सवाल, जो दिमाग में आता है कि क्या हमें अपना पैन नंबर भी बदलना होगा? वैष्णव ने बताया कि नागरिकों को अपना पैन नंबर बदलने की जरूरत नहीं होगी. पैन 2.0 पैन सिस्टम को अपग्रेड के तौर पर आएगा. आगे उन्होंने बताया कि नया कार्ड क्विक स्कैन के लिए क्यूआर कोड के साथ आएगा और ‘पूरी तरह से ऑनलाइन’ होगा. हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इसे कब तक पेश किया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.