Bharat Express

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में धू-धू कर जला विमान, 181 यात्रियों में से 2 ही बच पाए, सामने आया भयावह वीडियो

थाईलैंड से दक्षिण कोरिया जा रहा हवाई जहाज एयरपोर्ट पर उतरने वाला था, लेकिन लैंडिग गियर में खराबी की वजह से उसके पहिए नहीं खुले. नीचे गिरते ही आग लगी और फिर विस्फोट हो गया.

South Korea Plane Crash Video

सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश का वीडियो वायरल हो रहा है. यह हादसा आज सुबह ही हुआ.

South Korea Plane Crash News: उत्‍तर-पूर्वी एशियाई देश दक्षिण कोरिया में भयंकर विमान हादसा हुआ. वहां मुआन शहर में जे-जू एयर का एक विमान रनवे से उतरकर बाड़ से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई. विमान में कुल 181 यात्री सवार थे, जिनमें से अब तक 179 की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

मृतकों में 5 छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 10 साल से कम थी. मृतकों में सबसे छोटा यात्री तीन साल का था.

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा रविवार, सुबह 9 बजे (स्थानीय समय) हुआ, जब फ्लाइट 7C2216, जो बैंकॉक से लौट रही थी, लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस भयंकर दुर्घटना में जवान बच्चों सहित 100 से ज्‍यादा यात्री मारे गए हैं. जबकि दो फ्लाइट अटेंडेंट्स को बचा लिया गया है.

South Korea Plane Crash

इस दुर्घटना के बाद स्थानीय टीवी चैनलों पर काले धुएं के गुबार और विमान की जलती हुई तस्वीरें दिखाई दीं.

South Korea Plane Crash pic

मुआन हवाई अड्डे पर विमान की टक्कर के बाद आग लग गई थी. बचाव कार्य लगातार जारी है.

अधिकारियों के अनुसार, मरने वालों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है. इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने पूरी तरह से बचाव कार्य में जुटा हुआ है.

यह भी पढ़िए: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने सफलतापूर्वक पहला फ्लाइट वैलिडेशन टेस्ट किया, फर्स्ट फेज में 2 करोड़ यात्रियों की क्षमता

  • भारत एक्‍सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read