सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश का वीडियो वायरल हो रहा है. यह हादसा आज सुबह ही हुआ.
South Korea Plane Crash News: उत्तर-पूर्वी एशियाई देश दक्षिण कोरिया में भयंकर विमान हादसा हुआ. वहां मुआन शहर में जे-जू एयर का एक विमान रनवे से उतरकर बाड़ से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई. विमान में कुल 181 यात्री सवार थे, जिनमें से अब तक 179 की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
मृतकों में 5 छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 10 साल से कम थी. मृतकों में सबसे छोटा यात्री तीन साल का था.
BREAKING: Jeju Air flight with 181 people on board has crashed at Muan International Airport in South Korea. Unfortunately all 179 passengers and crew have died, only 2 survived.
— حسن سجواني 🇦🇪 Hassan Sajwani (@HSajwanization) December 29, 2024
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा रविवार, सुबह 9 बजे (स्थानीय समय) हुआ, जब फ्लाइट 7C2216, जो बैंकॉक से लौट रही थी, लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस भयंकर दुर्घटना में जवान बच्चों सहित 100 से ज्यादा यात्री मारे गए हैं. जबकि दो फ्लाइट अटेंडेंट्स को बचा लिया गया है.
इस दुर्घटना के बाद स्थानीय टीवी चैनलों पर काले धुएं के गुबार और विमान की जलती हुई तस्वीरें दिखाई दीं.
मुआन हवाई अड्डे पर विमान की टक्कर के बाद आग लग गई थी. बचाव कार्य लगातार जारी है.
अधिकारियों के अनुसार, मरने वालों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है. इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने पूरी तरह से बचाव कार्य में जुटा हुआ है.
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.