पायल कपाड़िया की All We Imagine as Light, एक भारतीय फिल्म जिसने रच दिया इतिहास
इस साल 77वें कान फिल्म समारोह में पायल कपाड़िया की हिंदी मलयाली फिल्म All We Imagine as Light ने न सिर्फ मुख्य प्रतियोगिता खंड में जगह बनाई, बल्कि बेस्ट फिल्म का पाल्मा डोर के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार ग्रैंड प्रिक्स भी जीत कर इतिहास बना दिया.