पेट्रोल-डीजल भराते समय मीटर पर सिर्फ ‘0’ नहीं, डेंसिटी भी करें चेक, नहीं तो लग सकता है लाखों का चूना
Petrol Diesel Density: पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते वक्त सिर्फ मीटर पर 0 ही नहीं बल्कि उसकी डेंसिटी पर भी ध्यान देना चाइये नहीं तो आपको लाखों का चूना लग सकता है. आप को बता दे की सरकार ने पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 किलोग्राम प्रति क्यूबिक और डीजल की डेंसिटी 830 से 900 किलोग्राम प्रति क्लूबिक मीटर निर्धारित कर रखी है.