भारतीय रेलवे की बड़ी उपलब्धि, 23,000 किमी के ट्रैक 130 kmph की रफ्तार से ट्रेन चलाने के उपयुक्त हुईं
एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेलवे के कुल 1.03 लाख ट्रैक किलोमीटर (TKM) नेटवर्क में से लगभग 23,000 ट्रैक किलोमीटर (TKM) अब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने के लिए उपयुक्त हैं. TKM दो बिंदुओं के बीच ट्रैक की लंबाई को दर्शाता है.