अलेक्जेंडर पुश्किन: रूसी साहित्य का दिनकर
रूसी साहित्यकार अलेक्जेंडर पुश्किन का जन्मदिवस रूसी भाषा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. अभिजात वर्ग में जन्मे विद्रोही प्रवृति के पुश्किन को निरंकुश जारशाही के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए निर्वासित भी किया गया, पर निर्वासन में ही उन्होंने सबसे प्रभावशाली रचनाओं का सृजन किया.