इराक का केमिकल अटैक: जब तानाशाह सद्दाम हुसैन ने हलबजा शहर की हवा में घोल दी थी यह जहरीली गैस, मारे गए थे हजारों लोग
ईरान की सेना जब इराक कुर्दिस्तान क्षेत्र के हलबजा शहर पहुंची तो यहां के कुर्दों ने इरानियों का भरपूर स्वागत किया था. इससे इराक के तानाशाह शासक सद्दाम हुसैन नाराज हो गए थे.
वह आदमी जिसने सद्दाम हुसैन को 235 दिनों तक अमेरिकी फौज से छुपाए रखा…
अला नामिक ने तिरकिट शहर से नौ मील दूर अपने छोटे से फार्म हाउस में उनके रहने का इंतजाम किया. यह भी संयोग ही था कि सद्दाम हुसैन का जन्म भी तिरकिट शहर के पास अल अवजा गांव में हुआ था.