Bharat Express

Service Exports

वाणिज्य विभाग के अनुसार, नवंबर में सेवाओं का निर्यात माल की शिपमेंट से आगे निकल जाएगा. पिछले महीने सेवाओं का निर्यात अभी के लिए 35.7 बिलियन डॉलर होने का अनुमान लगाया गया है, जबकि व्यापारिक या माल का निर्यात 32.1 बिलियन डॉलर रहा.