सांकेतिक तस्वीर.
वाणिज्य विभाग द्वारा सोमवार (16 दिसंबर) को जारी किए गए ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि भारत के व्यापार में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसके अनुसार नवंबर में सेवाओं का निर्यात माल की शिपमेंट से आगे निकल जाएगा. महीनों की निरंतर वृद्धि के बाद, पिछले महीने सेवाओं का निर्यात अभी के लिए 35.7 बिलियन डॉलर होने का अनुमान लगाया गया है, जबकि व्यापारिक या माल का निर्यात 32.1 बिलियन डॉलर रहा.
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा, “सेवाएं अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में निर्यात 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा.”
आम तौर पर वाणिज्य विभाग माल व्यापार संख्या जारी करते समय पिछले महीने सेवाओं के लिए एक अनुमान या प्रोजेक्शन जारी करता है. फिर, RBI अपने अनुमान जारी करता है. उदाहरण के लिए, RBI ने अक्टूबर में सेवाओं के निर्यात का अनुमान 34.3 बिलियन डॉलर लगाया है, जबकि पिछले महीने माल व्यापार डेटा जारी होने पर वाणिज्य विभाग ने 34 बिलियन डॉलर का अनुमान लगाया था.
सॉफ्टवेयर सर्विस 70% अमेरिका में
वर्तमान में सॉफ्टवेयर सर्विस बड़ा सेक्टर है, जिसका पिछले साल निर्यात में 47% हिस्सा था, जिसमें से लगभग 70% अमेरिका को गया. आगे बढ़ते हुए सरकार इसे और अधिक संतुलित बनाने की कोशिश कर रही है. वाणिज्य विभाग ने विशेष ध्यान देने के लिए छह सेवाओं, IT और IT-सक्षम सेवाओं, व्यावसायिक सेवाओं, समुद्री सेवाओं, पर्यटन, ऑडियो विजुअल, गेमिंग और संबंधित सेवाओं तथा डिजिटल रूप से वितरित स्वास्थ्य और शिक्षा, की पहचान की है.
2029-30 तक 618.2 बिलियन डॉलर
आने वाले महीनों में वस्तुओं का निर्यात एक बार फिर सेवाओं से आगे निकल सकता है, लेकिन जीटीआरआई ने अनुमान लगाया है कि 2018-19 से 2023-24 तक के मौजूदा विकास के रुझान के अनुसार, 2029-30 तक सेवाओं का निर्यात 618.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा, जो कि व्यापारिक निर्यात से आगे निकल जाएगा, जो कि 613 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है.
पिछले 11 वर्षों में, सेवाओं का व्यापार वस्तुओं की तुलना में तेजी से बढ़ा है, न केवल भारत के लिए बल्कि वैश्विक स्तर पर भी .भारत ने दोनों मोर्चों पर वैश्विक विकास को पीछे छोड़ दिया है. अपने नवीनतम अपडेट में, UNCTAD ने कहा कि वैश्विक व्यापार रिकॉर्ड 33 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो इस वर्ष 3.3% बढ़ रहा है, जिसमें सेवाओं में 7% की वृद्धि दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर भारत की डिजिटल इकोनॉमी को 1 लाख करोड़ डॉलर के लक्ष्य की ओर ले जाने को तैयार: ORF
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.