Bharat Express

SN Subrahmanyan

लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन के बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों से हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी और रविवार को भी काम करने की बात की.

गौतम अडानी ने वर्क लाइफ बैलेंस पर बोलते हुए कहा कि आपका वर्क लाइफ तब बैलेंस होता है जब आप वह काम करते हैं जो आपको करना पसंद है. हमारे लिए या तो यह परिवार है या काम, हमारे पास इससे बाहर कोई दुनिया नहीं है.