देश में पहली बार सेवा निर्यात माल निर्यात से आगे, सॉफ्टवेयर सर्विस का 70% खरीददार अमेरिका
वाणिज्य विभाग के अनुसार, नवंबर में सेवाओं का निर्यात माल की शिपमेंट से आगे निकल जाएगा. पिछले महीने सेवाओं का निर्यात अभी के लिए 35.7 बिलियन डॉलर होने का अनुमान लगाया गया है, जबकि व्यापारिक या माल का निर्यात 32.1 बिलियन डॉलर रहा.