Bharat Express

Special Trains

बसंत पंचमी पर्व पर प्रयागराज रेलवे ने 106 मेला स्पेशल और 200 से अधिक नियमित ट्रेनों का सफल संचालन किया, जिससे 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.रेलवे ने प्रभावी क्राउड मैनेजमेंट के तहत दिशावार ट्रेनों का संचालन किया.

अगले साल प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेला के दौरान रेलवे 1,225 विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा, जिसमें छोटी और लंबी दूरी की दोनों तरह की सेवाएं शामिल हैं. यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे 933.62 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं भी चला रहा है.

Confirmed Train Ticket: हर साल गर्मी के मौसम में रेलवे पर यात्रियों का बोझ कई गुना बढ़ जाता है. नतीजा यह होता है कि ट्रेनों में क्षमता से अधिक यात्री सवार होते हैं.