Mahakumbh 2025: योगी और मोदी के राज में आज देश और प्रदेश में आनंद ही आनंदः स्वामी अधोक्षजानंद
mahakumbh 2025: गोवर्धनमठ पीठाधीश्वर स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन से धर्मावलंबियों का मनोबल बढ़ा है और प्रदेश को महाकुंभ में अनुष्ठान का पुण्य मिलेगा.