Lok Sabha Elections 2024: इस काम के लिए चुनाव आयोग ने पहली बार ली कछुए की मदद, हर जगह लगे ‘मोहन’ के पोस्टर
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में मोहन नाम के कछुए की खास प्रजाति को शुभंकर बनाया है. यह बानेश्वर मंदिर में पाए जाते हैं. स्थानीय लोग इस कछुए को भगवान विष्णु का अवतार मानते हैं.