रीमा कागती और फरहान अख्तर की फिल्म Superboys of Malegaon, हिंदी सिनेमा के लिए कस्बाई दीवानगी की कहानियां
रीमा कागती ने ‘मालेगांव का सुपरमैन’ डॉक्यूमेंट्री के आधार पर उसके एक प्रमुख किरदार नासिर शेख की हिंदी में बायोपिक बनाई है- ‘सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव’. यह फिल्म चौथे रेड सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रतियोगिता खंड में दिखाई गई.