Bharat Express

WADA

राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL), नई दिल्ली को एथलीट जैविक पासपोर्ट (एबीपी) के प्रबंधन के लिए वाडा की मंजूरी मिली है, जिससे भारत वैश्विक वाडा-अनुमोदित 17 एपीएमयू समूह का हिस्सा बन गया है. यह भारत और पड़ोसी देशों में डोपिंग रोधी प्रयासों को मजबूत करेगा.