Bharat Express

Lawrence Bishnoi के भाई बोले- Salman Khan ने किया था काला हिरण का शिकार, फिर उनकी फैमिली ने दिया पैसों का ऑफर

लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी मानते हुए दावा किया है कि सलमान की फैमिली ने उन्‍हें पैसे लेने का ऑफर दिया था. लेकिन उन्होंने वो पैसे नहीं लिए.

lawrence-bishnoi-brother-on-salman-khan-black-buck-case

सलमान के काला हिरण शिकार मामले पर बोले लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई.

Salman Khan Black Buck Case: बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान के दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है या नहीं, यह तो जांच के बाद ही साफ होगा लेकिन इस बीच लॉरेंस बिश्नोई पर लग रहे तमाम आरोपों पर अब उनके परिवार की ओर से बयान आया है.

लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी मानते हुए दावा किया है कि उनकी ओर से हमें पैसे ऑफर किए गए थे लेकिन हमने वो पैसे नहीं लिए. हमारी जो भावना है, वही लॉरेंस की भावना है.

‘सलमान के भाई-बहन ने दिया था पैसे लेने का ऑफर’

रमेश बिश्नोई बोले, “सलमान के भाई और बहन ने यह बात कही थी कि ये चेक बुक है. आप पैसे ले लो. तब हमारे समाज के लोगों ने कहा था कि आज हम इसको छोड़ देते हैं तो कल को यह बात होगी कि जो बड़ा शिकारी था, उसको पैसे लेकर छोड़ दिया. यदि एक हत्‍यारे से किसी को पैसा लेना होता तो उस टाइम ले लेते. अब इस तरह की बात करना, इस केस को बदलने के लिए किया जा रहा है. हमारा तो पूरा समाज इस पूरे केस में सलमान खान को आरोपी मानता है.”

lawrence-bishnoi-brother-on-salman-khan-black-buck-case

रमेश बिश्नोई एक टीवी चैनल पर ऐसा बोल रहे थे. उन्‍होंने सलमान खान के पिता सलीम खान के हालिया बयान पर भी नाराजगी जाहिर की.

‘हिरण नहीं मारा तो वह 18 दिन जेल में क्‍यों रहे थे’

रमेश बोले- “कल परसों मैं एक वीडियो देख रहा था. उन्होंने (सलीम खान) इंटरव्यू दिया है कि मेरे बेटे ने ना तो कोई ऐसा जुर्म किया, ना शिकार किया, वो माफी क्‍यों मांगे? तो मैं एक बात पूछता हूं कि अगर सलमान ने शिकार नहीं किया है तो वह जेल में क्यों रहे, 18 दिन वह जेल के अंदर रहे थे, क्‍यों रहे थे?”

सलमान पर सवाल उठाते हुए रमेश आगे बोले, “जोधपुर और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में जो सजा हुई थी, क्‍यों हुई थी? इनके पास पांच-सात वकीलों की टीम होती थी, यदि हिरण नहीं मारा, क्राइम नहीं किया तो जेल किस बात के लिए भेजे गए थे? अब उनके पिता कह रहे हैं कि उनके लड़के को हम पैसे के लिए तंग कर रहे हैं, तो ऐसी कोई बात नहीं है. वो मीडिया को गुमराह कर रहे हैं. दुनिया को गुमराह कर रहे हैं.”

lawrence-bishnoi-salman-khan Why is blackbuck so special for Bishnoi community? Know the reason here
काले हिरण राजस्थान में मिलते हैं.

‘सलमान ने जब शिकार किया, तो मैं जोधपुर में था’

रमेश बिश्नोई ने बड़ा दावा करते हुए कहा, “एक बात मैं अभी आपको और बताना चाहता हूं कि जब उन्होंने शिकार किया, वो घटना घटी तो मैं खुद जोधपुर में था.

हालांकि, रमेश बिश्नोई से जब यह पूछा गया कि आपका भाई लॉरेंस अपराध की दुनिया में कैसे गया. तो इस पर रमेश ने कहा कि हमें तो अब भी यकीन नहीं होता कि जो लड़का नशा तक नहीं करता था, वो ऐसा अपराधी कैसे बन गया.

Lawrence Bishnoi के चचेरे भाई ने दावा किया है कि Salman Khan के परिवार ने उन्हें पैसे ऑफर किए थे.
Lawrence Bishnoi के चचेरे भाई ने दावा किया है कि Salman Khan के परिवार ने उन्हें पैसे ऑफर किए थे.

‘लॉरेंस को घुड़सवारी पसंद थी, स्‍वभाव अच्‍छा था’

रमेश ने कहा, “हमारे परिवार में किसी के कोई नशा नहीं है और जो आदमी नशा नहीं करता. उस के लिए हमें आज भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वो इस तरह की दुनिया में जा सकता है. उसे घुड़सवारी का बहुत शौक था. वो घोड़ियां रखता था. यहां बच्चों के साथ अच्छा खेलता था. वह बहुत मतलब सरल स्वभाव का बच्चा था.”

रमेश बिश्नोई ने ये भी कहा क‍ि उनके भाई लॉरेंस ने कोई इतना बड़ा अपराध नहीं किया, कि उसे उम्रकैद जैसी सजा हो. उसने एक ही बात कही थी कि हमारे समाज में पूजनीय गुरु जंभेश्वर भगवान का जो समाधि स्थल है, सलमान वहां जाकर माफी मांग ले, तो बिश्नोई समाज उसे माफ कर देगा.

लॉरेंस बिश्नोई की एक फाइल फोटो
लॉरेंस बिश्नोई की एक फाइल फोटो

अब साबरमती जेल में बंद है पंजाब का यह युवक

लॉरेंस बिश्नोई को लेकर उनके परिवार के अपने दावे हैं, लेकिन यह बात भी सच है कि लॉरेंस पर तमाम आरोप लगे हैं और इन्हीं गंभीर आरोपों की वजह से वो गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. उसका बड़ा गैंग चलता है.

आपराधिक मामलों में आ रहा लॉरेंस गैंग का नाम

लॉरेंस बिश्नोई हाल के समय में काफी चर्चा में रहे हैं, खासकर उनकी आपराधिक गतिविधियों और गिरोह के कारण. वह एक गैंगस्टर हैं, जो पंजाब और हरियाणा में सक्रिय हैं और कई गंभीर मामलों में शामिल रहे हैं. उनके खिलाफ कई अपराधों के आरोप हैं, जिनमें हत्या, वसूली, और ड्रग्स के मामले शामिल हैं. उनकी गतिविधियों पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नजर बनी हुई है. उनके गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

– भारत एक्‍सप्रेस

Also Read