
Royal Enfield Scram 440 latest News: Royal Enfield ने हाल ही में लॉन्च की गई Scram 440 को अपने शोरूम डिस्प्ले से हटा दिया है. नोएडा के एक शोरूम से यह खबर सामने आई कि कंपनी ने इस मॉडल को अस्थायी रूप से रोक दिया है और इसकी इनवॉइस भी जारी नहीं की जा रही. इस अप्रत्याशित कदम से कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कंपनी ने ऐसा फैसला क्यों लिया? आइए, जानते हैं इसके पीछे की संभावित वजहें.
क्या हो सकते हैं Scram 440 को डिस्प्ले से हटाने के कारण?
1) उसी सेगमेंट में नई बाइक की तैयारी
कंपनी किसी नए मॉडल को लाने की योजना बना रही हो सकती है, जो Scram 440 की जगह ले सके. हालांकि, यह बाइक हाल ही में लॉन्च हुई थी, तो सवाल उठता है कि क्या Royal Enfield ने लॉन्चिंग के समय इसकी योजना पहले से नहीं बनाई थी?
2) बाजार में बढ़ती शिकायतें
हालांकि Scram 440 को सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता मिली, लेकिन यह जरूरी नहीं कि ग्राउंड लेवल पर भी यह बाइक उतनी सफल रही हो. हो सकता है कि बाइक के फीचर्स या परफॉर्मेंस को लेकर ग्राहकों की शिकायतें बढ़ रही हों, जिससे कंपनी इसमें सुधार करने की योजना बना रही हो.
3) Guerrilla 450 की बिक्री पर असर
Royal Enfield की हाल ही में लॉन्च हुई Guerrilla 450 को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अगर Scram 440 की मौजूदगी Guerrilla 450 की बिक्री को प्रभावित कर रही है, तो कंपनी ने इसे अस्थायी रूप से रोकने का फैसला लिया होगा.
4) Classic 650 की लॉन्चिंग की तैयारी
कंपनी जल्द ही Classic 650 को भारतीय बाजार में उतारने वाली है. एक सेल्स अधिकारी ने बताया कि Scram 440 को अस्थायी रूप से हटाने के पीछे Classic 650 की लॉन्चिंग भी एक वजह हो सकती है. हालांकि, दोनों बाइक अलग-अलग सेगमेंट में आतीं हैं, इसलिए यह कारण थोड़ा असामान्य लग रहा है.
Scram 440 में क्या है खास..?
Royal Enfield ने इस साल अपने व्हीकल पोर्टफोलियो की शुरुआत Scram 440 के लॉन्च के साथ की थी. यह बाइक दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है:
Scram 440 Trail- ₹2.08 लाख (एक्स-शोरूम)
Scram 440 Force- ₹2.15 लाख (एक्स-शोरूम)
इंजन और परफॉर्मेंस
Scram 440 में 443cc एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 25.4 hp की पावर और 34 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इंजन में SOHC वाल्वट्रेन में सुधार किया गया है, जिससे नॉइस, वाइब्रेशन और हार्शनेस (NVH) लेवल कम किए गए हैं.
डिजाइन और फीचर्स
- ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया गया है.
- LED हेडलाइट्स और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम की सुविधा मौजूद है.
- 15 लीटर का फ्यूल टैंक और 197 किलोग्राम का कुल वजन.
- बेस मॉडल वायर-स्पोक व्हील्स और टॉप वेरिएंट अलॉय व्हील्स के साथ आता है.
- बाइक में 10 किलोग्राम भार वहन करने की क्षमता वाला टॉप बॉक्स भी लगाया जा सकता है.
कलर ऑप्शंस
Trail वेरिएंट- ब्लू और ग्रीन
Force वेरिएंट- ब्लू, टील और ग्रे
क्या Scram 440 को लेकर Royal Enfield फिर से रणनीति बना रही है?
Scram 440 को लॉन्चिंग के कुछ समय बाद ही शोरूम डिस्प्ले से हटाना यह दर्शाता है कि कंपनी इसके भविष्य को लेकर फिर से विचार कर रही है. यह संभव है कि या तो इसे अपडेट कर लॉन्च किया जाए या फिर किसी नए मॉडल के लिए रास्ता बनाया जा रहा हो. जब तक कंपनी की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आता, तब तक इस पर कोई स्पष्ट राय नहीं बनाई जा सकती.
अब देखना होगा कि Royal Enfield इस बाइक को वापस कब और किस रूप में पेश करती है!
इसे भी पढ़ें- ABS और Non-ABS बाइक में क्या अंतर है? जानिए कौन-सी बाइक है ज्यादा सुरक्षित और क्यों?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.