
Salman bin Abdulaziz Al Saud Lifestyle: इस्लाम मजहब के संस्थापक मुल्क सऊदी अरब में आज भी शाही शासन चलता है. सऊदी के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद हैं, जिनकी शानो-शौकत के चर्चे पूरी दुनिया में होते हैं. वे आलीशान महलों में रहते हैं, उनकी शानदार जीवनशैली के किस्से सुनकर कई लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं.
सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज जब भी यात्रा पर जाते हैं, उनके साथ करीब 800 से 900 बॉडीगार्ड, प्रोटोकॉल की गाड़ियां और दर्जनों हवाई जहाज होते हैं. किंग सलमान की शान किसी बादशाह से कम नहीं, और उनकी यात्रा में शामिल होने वाली लक्जरी फैसेलिटीज से यह स्पष्ट होता है कि वह हर मामले में एक महल जैसा अनुभव चाहते हैं.
हवाई यात्रा के दौरान शानदार सुविधा
किंग सलमान के पास कई शानदार एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें बोइंग 747, बोइंग 737 और एयरबस A380 जैसे अत्याधुनिक विमान शामिल हैं. उनके लिए तैयार किए गए बोइंग 747 में केवल शाही बिस्तर, कॉन्फ्रेंस रूम, डाइनिंग एरिया, किचन और बैथरूम जैसी सुविधाएं हैं. यह विमान किसी महल से कम नहीं है और किंग सलमान के साथ उनके परिवार के सदस्य और कई सेवक भी होते हैं. जब किंग सलमान इंडोनेशिया गए थे, तो उन्होंने अपने साथ 5,60,000 किलो का लग्जरी सामान लेकर यात्रा की, जो अलग-अलग विमान में ट्रांसपोर्ट किया गया था.
सफर में अन्य शाही सुविधाएं
किंग सलमान के सफर में केवल विमान ही नहीं, बल्कि उनके लिए विशेषत: तैयार की गई सेवाएं भी होती हैं. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान प्राइवेट कार्गो से 36 एयरक्राफ्ट्स और 1500 लोगों के लिए विशेष विमान भेजे. यह साबित करता है कि किंग सलमान की यात्रा केवल एक राजा की यात्रा नहीं, बल्कि एक शाही आयोजन होती है.
शाही जीवनशैली, रिलेक्स और लग्जरी
किंग सलमान की यात्रा केवल एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं होती, बल्कि यह उनके शाही जीवनशैली का हिस्सा होती है. जापान, रूस, फ्रांस, और अमेरिका जैसे देशों में भी, किंग सलमान के लिए पूरे होटल खाली कर दिए जाते हैं, जहां उनके लिए विशेषत: गोल्डन फर्नीचर, लैंप्स और शाही कारपेट्स मंगवाए जाते हैं. इन यात्राओं में किंग सलमान का ऐशोआराम और शानदार जीवनशैली पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन जाती है.
प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की शाही यात्रा
किंग सलमान के बेटे प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी अपनी यात्रा में शाही जीवन का पालन करते हैं. लॉस एंजिल्स में जब वह गए थे, तो उन्होंने पूरे होटल के 285 स्वीट्स बुक करवा दिए थे. इसके अलावा, उनके लिए विभिन्न प्राइवेट पैलेस भी तैयार किए जाते हैं. इन यात्राओं में भी उन्होंने लाखों डॉलर खर्च किए हैं, जो उनके ऐशो आराम और शाही जीवन का प्रमाण हैं.
सऊदी किंग और प्रिंस का समाज सेवा में योगदान
इतना ही नहीं, किंग सलमान और उनके बेटे मोहम्मद बिन सलमान अपने देश के गरीबों की मदद में भी आगे रहते हैं. वे अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा गरीबों के लिए दान करते हैं और समाज के लिए कई योजनाएं चलाते हैं ताकि उनके देश में कोई भी भूखा न रहे. यह उनके सामूहिक जीवन के इस पहलू को दर्शाता है कि उनकी शाही लाइफ के बावजूद, वे समाज में सुधार और गरीबों के लिए अपना योगदान देना नहीं भूलते.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.