डांस करता हुआ दिखाई दिया तुलसी का पौधा
सोशल मीडिया का दौर जब से शुरू हुआ और लोगों के हाथों में कीपैड फोन की जगह स्मार्टफोन ने ले ली. तब से कोई भी घटना चाहे वो छोटी हो या फिर बड़ी, तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तैरने लगती है. वैसे तो ये दुनिया अजीबो-गरीब रहस्यों और कारनामों से भरी पड़ी है, जिसके बारे में आज तक विज्ञान भी कोई सही तथ्य नहीं जुटा पाया. जिनको लेकर तमाम तरह के शोध भी होते रहते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें तुलसी का पौधा डांस करते हुए नजर आ रहा है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो
अब आपको बताते हैं कि तुलसी के पौधे का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर कैसे आया ? दरअसल, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @saffron_bearer_no_1 अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. जिसमें एक पेड़ के पास लगा तुलसी का पौधा अचानक से हिलने लगता है. इसका हिलना किसी हवा के झोंके से नहीं हो रहा है, बल्कि इसके मूवमेंट की एक्टिविटी है वो सर्किल में हो रही है, मतलब पौधा गोल-गोल घूम रहा है. कुछ सेकेंड घूमने के बाद कुछ देर के लिए रुक जाता है. उसके थोड़ी देर बाद फिर से उसी तरह से तुलसी का पौधा झूमने लगता है.
View this post on Instagram
वीडियो में झूमते हुए दिखाई दे रहा है तुलसी का पौधा
तुलसी के पौधे को झूमते हुए देखकर पास में खड़े लोग, जिसमें बच्चे और महिलाएं हैं, वो बोलने लगती हैं कि देखिए पौधा डांस कर रहा है, इसका वीडियो बनाओ. ये वीडियो में सुनाईभी दे रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो को मिलियन में देखा जा चुका है. हालांकि इसके पीछे की सच्चाई क्या है ? इसका पता नहीं चल पाया है. कुछ लोग इसे ईश्वर का चमत्कार मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे अंधविश्वास बता रहे हैं, और कह रहे हैं कि ये हवा की वजह से हिल रहा है. एक यूजर ने लिखा है कि तुलसी के पौधे को ध्यान से देखने पर एकदम भगवान श्रीकृष्ण लग रहे हैं, दूसरे यूजर ने कहा कि ये कैमरे की बाजीगरी है, कैमरे को घुमाकर शूट किया गया है जिससे पौधा घूमते हुए दिखाई दे. फिलहाल इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि भारत एक्सप्रेस नहीं करता है.
गौरतलब है कि सनातन धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय है. इसके अलावा तुलसी की पत्तियां तमाम तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करती हैं. इसके अलावा अगर आप इसकी पत्तियों का इस्तेमाल चाय या फिर काढ़ा बनाने में करते हैं तो ये सर्दी-जुकाम से भी बचाती है. इसकी पत्तियों का उपयोग कई तरह की दवाईयां बनाने में भी होता है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.