Bharat Express

Watch: विदेश में रह रहे दामाद और नाती से बात करने के लिए आनंद महिंद्रा सीख रहे ये भाषा, बोले- बहुत मुश्किल है…

Anand Mahindra Viral Tweet : महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया स्पेनिश सीखती महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए देखते हैं कि आखिर ऐसा क्या है इसमें…

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Image- https://twitter.com/anandmahindra)

Anand Mahindra Tweets: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर खासा एक्टिव रहते हैं. ट्विटर पर उनके द्वारा पोस्ट किए गए फनी, इनोवेटिव आइडिया से भरे और मोटिनेशनल ट्वीट्स को यूजर्स खूब पसंद करते हैं. अभी एक ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने अपने बारे में एक दिलचस्‍प खुलासा किया है. उनका कहना है, कि वे इन दिनों यूरोपीय देश स्‍पेन की भाषा सीख रहे हैं. उन्‍होंने इसकी एक वजह बताई है, और स्‍पेनिश सीखती महिला का वीडियो शेयर किया है.

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘चूंकि मेरे दामाद और पोते दोनों स्पैनिश भाषी हैं, इसलिए मैं उस स्किल को सीखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं, खास तौर पर ऑनलाइन डुओलिंगो (Duolingo) ऐप के जरिए, जो बेहद खूबसूरती से इस बात को समझाता है कि यह क्यों आसान नहीं है?’ इसके साथ ही उन्‍होंने 30 सेकेंड का वीडियो भी पोस्‍ट किया, जिसमें एक महिला स्‍पेनिश बोलती नजर आ रही है. वीडियो देखने पर जो समझ आता है, उससे ऐसा लगता है कि महिला स्पेनिश शब्दों को समझने से ज्यादा कंन्फ्यूज नजर आ रही है.

आप भी यहां वीडियो देख सकते हैं, और समझ सकते हैं कि स्‍पेनिश भाषा सीखना क्‍यों आसान नहीं है. आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या 10.6 मिलियन के पार पहुंच चुकी है. जब उन्‍होंने स्पैनिश भाषा सीखने के बारे में अपने फॉलोअर्स को बताया, तो बहुत-से ट्विटर यूजर्स उस पर चर्चा करने लगे.

अमित मिश्रा (@amit6060) नाम के यूजर ने लिखा, ‘हां..स्पैनिश में टेन्‍स ज्‍यादा हैं, और अंग्रेजी की तुलना में क्रिया भी अधिक संयुग्मन है. इसमें “पुल्लिंग” और “स्त्रीलिंग” लिंगवाचक संज्ञाएं और आटिकल भी हैं, और जिस संज्ञा का वो वर्णन करते हैं उसके जेंडर से सहमत होने के लिए विशेषण बदल जाते हैं. हालांकि आप अपनी प्रोग्रेस को एंजॉय करें.’

वहीं, एक अन्‍य यूजर (@BayanRose84) ने लिखा- लोग हमेशा कहते हैं कि जापानी भाषा कठिन है लेकिन ये वीडियो देखकर मुझे लगता है कि स्पैनिश सीखना तो और भी ज्‍यादा कठिन होगा.

– भारत एक्‍सप्रेस

यह भी पढ़ें— ओवैसी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, बोले- आपकी समान नागरिकता की बातें सिर्फ ढोंग हैं, हिंदुओं को होगा सबसे ज्यादा नुकसान



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read