Bharat Express

Amazon Layoffs: अमेजन ने की छंटनी की घोषणा, 9 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

जेसी ने कहा कि हालांकि आप रणनीतिक क्षेत्रों में हमारे कुछ व्यवसायों में सीमित भर्ती देखेंगे जहां हमने अधिक संसाधन आवंटित करने को प्राथमिकता दी है.

Amazon

अमेजन ने की छंटनी की घोषणा

Amazon Layoffs: अमेजन ने सोमवार को अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस), ट्विच, विज्ञापन (एडवरटाइजिंग) और एचआर में 9,000 अन्य कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की. एक मेमो में, अमेजॅन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा कि जैसा कि कंपनी ने पिछले सप्ताह अपनी परिचालन योजना (ओपी 2) के दूसरे चरण का समापन किया, मैं यह साझा करने के लिए लिख रहा हूं कि हम अगले कुछ हफ्तों में लगभग 9,000 और पदों को खत्म करने करेंगे. ज्यादातर एडब्ल्यूएस, पीएक्सटी, विज्ञापन और ट्विच में छंटनी होगी.

उन्होंने कहा- यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन हमें लगता है कि कंपनी के लिए दीर्घकालिक सबसे अच्छा है. अमेजन ने शुरूआत में जनवरी में 18,000 पदों को समाप्त कर दिया और हमने इस महीने अपनी योजना के दूसरे चरण को पूरा किया, इसने हमें इन अतिरिक्त 9,000 भूमिकाओं में कटौती की ओर अग्रसर किया.

जेसी ने कहा कि हालांकि आप रणनीतिक क्षेत्रों में हमारे कुछ व्यवसायों में सीमित भर्ती देखेंगे जहां हमने अधिक संसाधन आवंटित करने को प्राथमिकता दी है.

ये भी पढ़ें: शुरू हुई इंस्टाग्राम की पैड ब्लू टिक सर्विस, जानें कितनी है कीमत…जिन यूजर्स के पास पहले से ब्लू टिक है उनका क्या होगा?

बीते सप्ताह फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने का फरमान जारी किया था. कंपनी इससे पहले भी 11,000 कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है. यानी बीते करीब एक महीने में मेटा ने 21 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है.

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा था कि हम अपनी टीम की संख्या में 10 हजार की कटौती करने जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे 5000 पदों को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है, जिनके लिए अब तक भर्ती नहीं की गई थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read