Bharat Express

चैट GPT-5 का 5वां वर्जन जल्द होगा लॉन्च, OpenAI कर रहा इसे लेकर काम

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) अपने चैटटूल चैटजीपीटी के 5वें वर्जन GPT-5 की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक GPT-5 की लॉन्चिंग आने वाले कुछ महीनों में हो जाएगी.

OpenAI GPT-5

OpenAI GPT-5

ChatGPT में एक बार फिर नई खूबियां जुड़ने जा रही हैं. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) अपने चैटटूल चैटजीपीटी के 5वें वर्जन GPT-5 की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक GPT-5 की लॉन्चिंग आने वाले कुछ महीनों में हो जाएगी. आपको बता दे अब नया AI मॉडल GPT-4 का अपग्रेडेड वर्जन होगा जिसे मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था.

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक GPT-5 को जून या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है. GPT-5 के साथ मिलने वाले एजेंट्स की मदद से किसी टास्ट को कस्टमाइज और शेड्यूल भी किया जा सकेगा. बता दें कि हाल ही में Sora को पेश किया है जो कि एक टेक्स्ट से वीडियो बनाने वाला एआई टूल है. इसकी मदद से 1 मिनट तक के वीडियो बनाए जा सकते हैं.

GPT-5 के साथ कई सारे ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो मौजूदा एआई टूल में नहीं हैं. कहा जा रहा है कि GPT-5 के साथ AI एजेंट्स का सपोर्ट मिलेगा जो अपने आप काम करेगा. इसके अलावा GPT-5 के साथ Sora का भी सपोर्ट दिया जा सकता है जो कि कंपनी का लेटेस्ट टेक्स्ट टू वीडियो एआई टूल है.

कुछ दिन पहले ही आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Sora AI टूल जल्द ही सभी के लिए लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने इसकी पुष्टि की है, हालांकि यह नहीं कहा है कि यह फ्री होगा या शुल्क आधारित, लेकिन कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कंपनी Sora AI को शुरुआत में फ्री में पेश कर सकती है. ओपनएआई के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मू्र्ति ने एक इंटरव्यू में की है. मीरा ने कहा है कि इस साल Sora AI को पब्लिक के लिए लॉन्च किया जाएगा. यह भी संभव है कि इसे कुछ महीनों में ही पेश कर दिया जाए.

Also Read