आयुष्मान भारत योजना.
Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत देश में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को सरकारी या चुनिंदा प्राइवेट हॉस्पिटल में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है. आयुष्मान भारत योजना को जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 2018 में की थी. अगर कोई इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उसे इसके बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आयुष्मान भारत योजना के बारे में हर जरूरी जानकारी.
आयुष्मान भारत योजना का लाभ किसको मिलता है?
- भारत सरकार के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, आयुष्मान भारत योजना के तहत उन लोगों को हेल्थ कवरेज मिलती है, जिनकी आमदनी बहुत कम है. इस योजना का लाभ गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिलता है.
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के उन परिवारों को दिया जाता है जिनका घर कच्ची दीवार और छत वाला है. इसके अलावा इस योजना के दायरे में एससी, आदिवासी, एसटी, जिनके पास जमीन नहीं है, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, दिव्यांग परिवार के सदस्यों को रखा गया है.
- आयुष्मान भारत योजना के तहत 1500 से अधिक बीमारियों को कवर किया जाता है. साथ ही इस योजना के तहत पुरानी या नई बीमारियों का इलाज किया जाता है. इसके लिए आयुष्मान योजना के तहत जारी गोल्डन कार्ड होना जरूरी है.
क्या है आयुष्मान गोल्डन कार्ड?
आयुष्मान गोल्डन कार्ड 13,000 से भी अधिक सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मान्य है. इस योजना में लाभुक की उम्र, लिंग या परिवार के सदस्यों की संख्या को लिमिट नहीं रखा गया है. आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है. अगर कोई आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए योग्य है या नहीं, इस बात की जानकारी टॉल फ्री नंबर-14555 पर कॉल करके लिया जा सकता है. कार्ड मिल जाने के बाद बीमार होने की स्थिति में इसे दिखाकर इलाज करवाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: DRDO में नौकरी का बढ़िया मौका, सैलरी है 67000; जल्द करें अप्लाई
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2024: 12वीं पास के लिए नौसेना में बंपर भर्ती, सैलरी है बेहतरीन; ऐसे करें अप्लाई
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.