Bharat Express

Budget: LPG से लेकर मनी ट्रांसफर और फास्टैग तक, कल होंगे ये बड़े बदलाव, आम जनता की पॉकेट पर पड़ेगा सीधा असर

Budget 2024: कल पेश किए जाने वाले आम बजट में LPG, IMPS मनी ट्रांसफर, NPS विड्रॉल, फास्टैग समेत 6 चीजों में बड़े बदलाव किए जाएंगे. जिसका आम जनता पर खास असर पड़ेगा.

Budget 2024 (1)

बजट में क्या होगा खास बदलाव.

Budget 2024: कल यानी 1 फरवरी को लोक सभा में आम बजट पेश होने जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई बड़े ऐलान करेंगी. साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी कई बदलाव होंगे. जिसमें एलपीजी के दाम, मनीट्रांसफर को लेकर खास नियम में बदलाव होने के साथ ही फास्टैग पेमेंट में भी खासा बदलाव देखने को मिल सकता है. इस बदलाव का आम जनता पर सीधा असर पड़ेगा.

LPG

जब लोक सभा में आम बजट पेश किया जाएगा तो सबकी निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर होंगी. जनता यह जानना चाहेगी कि LPG के दाम में क्या खास बदलाव होने वाला है. चूंकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनी हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है. ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस बार के बजट में एलपीजी को लेकर राहत मिलती है, या झटका लगता है.

IMPS मनी ट्रांसफर

मनी ट्रांसफर के लिए लोगों को बैंक का चक्कर नहीं लगना पड़ता है, बल्कि लोग घर बैठे एक क्लिक में IMPS मनी ट्रांसफर कर लेते हैं. ऐसे में कल जो मनी ट्रांसफर को लेकर भी बदलाव हो सकता है. माना जा रहा है कि 1 फरवरी 2024 से यूजर्स सिर्फ रिसीव करने वाले के मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट का नाम जोड़कर IMPS के जरिए मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. NCPI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार, अब इसमें लाभार्थी यानी बेनिफिसियरीज को IFSC कोड की जरुरत नहीं होगी.

NPS विड्रॉल

पीएफआरडीए यानी पेशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ने जनवरी में एक सर्कुलेशन जारी किया था. जिसमें एनपीएस के तहत निवेश के लिए धन की निकासी के लिए खास दिशा निर्देश दिए गए थे. जिसमें कहा गया था कि अब ग्राहक पहले घर को खरीदने या बनाने के लिए आंशिक तौर पर मनी विड्रॉल कर सकते हैं. बता दें कि यह नियम 1 फरवरी 2024 से लागू किया जाएगा.

फास्टैग

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मुताबिक 31 जनवरी के बाद बिना केवाईसी वाले सभी फास्टैग को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा. यानी 1 फरवरी को उपभोक्ता को यह तय करना होगा कि उसके फास्टैग की केवाईसी पूरा हुआ है या नहीं. जानकारी के मुताबिक, देश में इस वक्त 7 करोड़ फास्टैग जारी किए गए हैं. जिनमें से 4 कोरोड़ एक्टिव हैं. वहीं 1.2 करोड़ डुप्लीकेट फास्टैग हैं.

यह भी पढ़ें: आम बजट से रेलवे को क्या-क्या मिलेगा, Vande Bharat समेत इन चीजों पर रहेगी सरकार की नजर

धन लक्ष्मी स्कीम से जुड़े बदलाव

पंजाब और सिंध बैंक की खास एफडी स्कीम ‘धन लक्ष्मी 444’ के लिए आखिरी तारीख 31 जनवरी 2024 है. ऐसे में इसमें निवेश किया जा सकता है. यह एफडी की 444 दिनों के लिए मान्य होती है. जबकि इसमें 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है. सुपर सीनियर के लिए ब्याज दर 8.5 फीसदी है. इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्रहकों को इस समय होम लोन के लिए छूट दे रहा है.

सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड की आखिरी किस्त जारी करेगा. बता दें कि सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड (SBG) की सिरीज 4-12 फरवरी को खुलेगी. जबकि, 16 फरवरी 2024 को बंद हो जाएगी. इसके पहले वाली किस्त 18 दिसंबर को खुली थी, जबकि 22 दिसंबर को बंद हो गई थी. जानकारी रहे कि इस किस्त के लिए केंद्रीय बैंक ने सोने की कीमत 6,199 रुपये प्रति ग्राम रखा था.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read