₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Train Diverted: हर दिन अब सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. देश में रेल यातायात आज भी पूरी तरह पटरी पर नहीं लौटा है. खराब मौसम और कोहरा रेल यात्रियों की मुश्किल काफी बढ़ा रहा है. सर्दियों में मौसम की मार के चलते इस वक्त भारतीय रेलवे (Indian Railway) को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सर्दियों के मौसम में घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की औसत स्पीड काफी कम हो जाती और अधिकतर गाडि़यां देरी से चलने लग जाती हैं.
इसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. आज भी देशभर में तकरीबन 12 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 2 ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया गया है. कुछ ट्रेनें तो 4 घंटे से भी ज्यादा की देरी से चल रही हैं. वहीं कोहरे का असर सुपर फास्ट (Superfast) और प्रीमियम ट्रेनों (Premium) पर देखने को मिल रहा है. कोहरे का कहर ऐसा है कि आज कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घटों तक देरी से चल रही हैं. जिसके चलते ट्रेनों के समय में भी बदलाव करना लाजमी है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन, पारा पहुंचा 2.8 डिग्री, यूपी में भी रेड अलर्ट जारी
02569 दरभंगा – नई दिल्ली स्पेशल 2:30 देरी से चल रही है.
12801 पुरी- नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 02:00 देरी से चल रही है.
12397 गया- नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 02:00 देरी से चल रही है.
11057 मुंबई- अमृतसर दादर एक्सप्रेस 02:00 देरी से चल रही है.
15658 कामाख्या- दिल्ली ब्रह्मपुत्र 03:00 देरी से चल रही है.
14205 अयोध्या कैंट- दिल्ली एक्सप्रेस 01:30 देरी से चल रही है.
12409 रायगढ़- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 06:00 देरी से चल रही है.
12721 हैदराबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 01:45 देरी से चल रही है.
22181 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 01:30 देरी से चल रही है.
12919 अंबेडकरनगर- काटरा एक्सप्रेस 01:30 देरी से चल रही है.
12719 विशाखापट्टनम- नई दिल्ली 01:45 देरी से चल रही है.
12615 चेन्नई- नई दिल्ली एक्सप्रेस 01:45 देरी से चल रही है.
22454 मेरठ सिटी- लखनऊ की ट्रेन जो 06:40 पर शेड्यूल की गई थी उसे अब 10:40 पर री-शेड्यूल कर दिया गया है. इसके साथ ही 12038 दिल्ली- कोटद्वार एक्सप्रेस जिसे 07:00 शेड्यूल किया गया था अब उसे री-शेड्यलू करके 06:50 पर कर दिया गया है.
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके ठंड ने गलन बढ़ा दी है. बर्फीली हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों में कंपकपाने वाली सर्दी बढ़ गई है. घना कोहरा और शीतलहर का असर ट्रेनों के साथ ही फ्लाइटों पर भी देखने को मिल रहा है. कई फ्लाइटें घने कोहरे को कारण देरी से चल रही हैं.
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…