Bharat Express

Twitter Rate Limit: ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने की लिमिट तय, अकाउंट वेरिफाइड नहीं है तो रोजाना इतने ट्वीट्स ही देख पाएंगे आप, Elon Musk का ऐलान

Twitter Rate Limit: एक दिन पहले ट्विटर ने ट्वीट पढ़ने और प्रोफाइल देखने के लिए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लॉगइन करने की अनिवार्यता लागू कर दी थी.

ELON-MUSK-TWITTER

एलन मस्क

Elon Musk: ट्विटर की कमान संभालने के बाद से एलन मस्क लगातार कुछ न कुछ बदलाव करते रहे हैं. कई बार उनके बदलाव यूजर्स को बहुत भारी पड़ते हैं और फिर यूजर्स अपनी भड़ास निकालते नजर आते हैं. एक और बदलाव करते हुए अब एलन मस्क ने ट्विटर पर ट्वीट्स पढ़ने की लिमिट तय कर दी है. इस गाइडलाइन के बाद अनवेरिफाइड यूजर एक दिन में महज एक हजार ट्वीट ही पढ़ सकेंगे. वहीं वेरिफाइड अकाउंट्स को 10 हजार ट्वीट्स पढ़ने की सुविधा होगी.

दरअसल, इसके पहले मस्क ने कुछ घंटों के भीतर ही दो बार लिमिट को लेकर ट्वीट किया था. पहले एलन मस्क ने अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए एक दिन में 600 ट्वीट ही देखने की सीमा तय की थी. जिसके बाद हजारों यूजर्स ने ट्वीट पढ़ने में दिक्कत होने की शिकायत की.

सर्विस में दिक्कत के बाद भड़के यूजर्स, करने लगे शिकायत

मस्क ने इस कदम को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से संभावित रूप से कीमती डेटा चोरी करने से रोकने की कवायद बताया. दूसरी तरफ, इसका असर शनिवार सुबह से ही दिखना शुरू हो गया जब हजारों यूजर्स ने सोशल मीडिया सर्विस के इस्तेमाल को लेकर शिकायत की. इसे लेकर दुनिया के कई हिस्सों में ‘ट्विटरडाउन’ हैशटैग ट्रेंड करता रहा.

ये भी पढ़ें: टाइटन पनडुब्बी हादसे में मरने वाले अरबपतियों के शव बरामद, पहचानना हुआ मुश्किल

इसके बाद मस्क ने ट्वीट किया कि अनवेरिफाइड यूजर अस्थायी रूप से हर दिन 800 पोस्ट पढ़ पाएंगे जबकि वेरिफाइड यूजर हर दिन 8,000 पोस्ट पढ़ पाएंगे. हालांकि, कुछ देर बाद मस्क ने एक और ट्वीट करते हुए इस लिमिट को बढ़ा दिया. इसके मुताबिक, ट्विटर पर ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट्स हर रोज 10000 पोस्ट पढ़ सकेंगे. जबकि दिन में अनवेरिफाइड अकाउंट्स 1000 पोस्ट पढ़ सकेंगे. साथ ही वो नए ट्विटर अकाउंट जो कि वेरिफाइड नहीं है, एक दिन में सिर्फ 500 ट्वीट ही देख सकेंगे.

इससे एक दिन पहले ट्विटर ने ट्वीट पढ़ने और प्रोफाइल देखने के लिए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लॉगइन करने की अनिवार्यता लागू कर दी थी. मस्क ने शुक्रवार को ट्वीट करके नयी पाबंदियों को अस्थायी कदम बताया था. उन्होंने कहा था, ‘‘हमारे डेटा को चुराया जा रहा था जिससे सामान्य यूजर्स के लिए सेवा की गुणवत्ता में कमी आ रही थी.’’

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read