x elon musk
Elon Musk ने X यूज़र्स के लिए जबरदस्त फीचर की घोषणा की है. अब यूजर X ऐप पर ऑडियो-वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे. इसमें किसी को कॉल करने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होगी. फेसबुक मैसेंजर की तरह आप इस X ऐप पर ऑडियो-वीडियो कॉल कर पाएंगे.X के प्रीमियम यूजर्स को पहले से ही कॉलिंग फीचर मिल रहा था. अब इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है.
इसके अलावा मस्क ने X के पिन पोस्ट फीचर में बदलाव की भी घोषणा की है. X Calling फीचर भी WhatsApp के कॉलिंग फीचर की तरह एंट-टू-एंट एनक्रिप्टेड होगा यानी आपकी बातचीत को कोई भी एक्सेस नहीं कर पाएगा. X यूजर्स इस फीचर को अपने ऐप में इस्तेमाल कर सकते हैं. वेब में फिलहाल यह कॉलिंग फीचर नहीं आया है.
audio and video calling are now available to everyone on X! who are you calling first? pic.twitter.com/DYvB7ZRrbY
— News (@XNews) February 28, 2024
इस तरह करें इनेबल
- X Calling फीचर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस के ऐप में जाएंगे.
- अपनी प्रोफाइल में लॉग-इन करने के बाद सेटिंग्स में जाएं और प्राइवेसी एंड सेफ्टी फीचर पर टैप करें.
- यहां आपको डायरेक्ट मैसेज में जाकर ऑडियो एंड वीडियो कॉलिंग को इनेबल करना होगा.
कैसे करें कॉल?
अपने किसी फॉलोअर या फिर नॉन-फॉलोअर को कॉल करने के लिए आपको उनके प्रोफाइल में जाकर डायरेक्ट मैसेज वाले ऑप्शन में जाना होगा.
आपको यूजर की प्रोफाइल के साथ कॉलिंग बटन दिखेगा. उसपर टैप करके आप ऑडियो या वीडियो कॉल कर सकेंगे.
Pinned फीचर में बड़ा बदलाव
जानकारी के अनुसार वीडियो स्पेस एक्स ऐप के आईओएस वर्जन पर उपलब्ध हैं, लेकिन यह अभी तक एंड्रॉइड या वेब पर उपलब्ध नहीं है. हालांकि कई यूजर्स इस फीचर की टेस्टिंग करके पोस्ट शेयर कर रहे हैं. हमने भी इस फीचर को टेस्ट करने के लिए ऐप का यूज किया लेकिन अभी तक हमारे डिवाइस पर ये फीचर उपलब्ध नहीं है.
PassKey फीचर
इससे पहले कंपनी ने प्राइवेसी और सेफ्टी को बढ़ाने के लिए एक धांसू फीचर रोलआउट किया था. जिसकी मदद से यूजर्स को एक्स पर अब सिक्योरिटी की एक और एक्स्ट्रा लेयर मिल रही है. दरअसल कंपनी ने कुछ समय पहले PassKey फीचर को पेश किया है. इस नए PassKey फीचर का यूज करके यूजर्स अपने X अकाउंट को पहले से और भी ज्यादा सिक्योर कर सकते हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.