Bharat Express

Gold-Silver Price Today: 53 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी भी महंगी हुई, देखें क्या है रेट

Gold-Silver Price Today- सोने और चांदी के भाव में आया उछाल. कल सोने का भाव (Gold rate) वायदा बाजार में मजबूती के साथ बंद हुआ था. चांदी ने भी कल बढ़त दर्ज की गई थी.

53 हजार के करीब पहुंचा सोना

देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में भारतीय वायदा बाजार में सोने और चांदी की किमतो में तेजी देखने को मिल रही  है. वहीं गुरुवार यानि कि आज 24 नवंबर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने के भाव (Gold Price Today) में 0.40 फीसदी उछाल के साथ बिक रहा है. वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी की किमत में (Silver price Today) भी 1.05 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है. कल वायदा बाजार में सोना और चांदी का किमत बढ़त के साथ बंद हुआ था.

आज यानि कि गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के भाव में 210 रुपये के उछाल के साथ 52,661 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था. सोने का भाव  52,500 रुपये पर खुला है. खुलने के कुछ समय बाद ही एक बार भाव 52,688 रुपये तक पहुंच चुका है. उसके बाद भाव में थोड़ी कमी देखी गई और यह 52,661 रुपये हो गई है. कल एमसीएक्‍स(MCX) पर सोने का भाव 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 52,470 रुपये पर क्लोज हुआ था.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Rate Today: शादियों के सीजन में कम हुई सोने की कीमत, ऑल टाइम हाई रेट से इतना सस्ता मिल रहा गोल्ड

चांदी में हुई तेज

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज चांदी में भारी उछाल देखा गया है. चांदी आज 649 रुपये बढ़कर 62,279 रुपये पर कारोबार कर रही है. साथ ही चांदी का भाव 62,099 रुपये पर खुला है. वहीं एक बार भाव अचानक  62,460 रुपये हो गया. लेकिन बाद में थोड़ा गिरकर 62,279 रुपये पहुंच गया है. चांदी का भाव कल वायदा बाजार में 1.37 फीसदी बढ़त के साथ 61,640 रुपये पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें- Nirav Modi: भारत आने से डर रहा भगोड़ा नीरव मोदी, अपना रहा नए-नए हथकंडे, अब चली ये चाल

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना गिरा, चांदी चढ़ी

वहीं हम बात अंतरराष्‍ट्रीय बाजार की करें तो यहां आज सोने और चांदी के भाव अलग-अलग चाल चल रहे हैं. सोने का हाजिर भाव आज 0.18 फीसदी गिरकर 1,738.14 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच चुका है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी के रेट में आज उछाल देखने को मिला है. चांदी आज 0.78 फीसदी बढ़कर  21.25 डॉलर प्रति औंस पर बिक रही है.

 

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read