Bharat Express

इस राज्य के लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने DA बढ़ाने का किया ऐलान, जाने कब से होगा लागू

सरकार ने 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत बढ़ोतरी का ऐलान किया है. कर्मचारियों के लिए 4 फीसदी महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के लिए 4 फीसदी महंगाई राहत बढ़ाया जाएगा.

7th Pay Commission

7th Pay Commission

7th Pay Commission: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य सरकार के 10 लाख कर्माचारियों को तोहफा दिया है. उन्होंने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कर्मचारिकों का महंगाई भत्ता यानी DA बढ़ाने का ऐलान किया है. सीएम भूपेंद्र पटेल ने 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों के लिए जनवरी 2024 से प्रभावी केंद्रीय दरों के आधार पर महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि की घोषणा की है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के कार्यालय की तरफ से ये बताया गया कि इस महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी से गुजरात के 4.71 लाख कर्मचारियों और लगभग 4.73 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.

तीन किस्तों में आएगा पैसा

सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के लिए 4 फीसदी महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के लिए 4 फीसदी महंगाई राहत बढ़ाया जाएगा. बढ़ा हुआ वेतन अगले महीने से अकाउंट में क्रेडिट हो सकता है. अगर इन कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त में जारी किया जाता है, तो 6 महीने का बकाया वेतन के साथ 3 किस्तों में दिया जाएगा.

राज्य सरकार कर्मचारियों के इस बकाए के निपटान के लिए कुल 1129.51 करोड़ रुपये भुगतान करेगी. गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार के मुताबिक महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद सरकारी कर्मचारियों को बढ़ी हुई राशि इंस्टॉलमेंट में दी जाएगी. DA की राशि सैलरी के साथ कर्मचारियों के अकाउंट में डाली जाएगी.

ये भी पढ़ें: Credit Card Bill Payment में RBI ने किया बड़ा बदलाव, ग्राहकों को बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानें कैसे?

कब मिलेगा पैसा?

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर हरी झंडी दे दी है. बता दें कि गुजरात सरकार द्वारा 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद जनवरी 2024 और फरवरी 2024 की राशि जुलाई महीने की सैलरी के साथ आएगी. वहीं मार्च और अप्रैल की राशि अगले महीने की सैलरी के साथ कर्मचारियों के खाते में आएगी. इसी तरह मई और जून की राशि सितंबर महीने के वेतन के साथ आएगी. सरकार साल में दो बार कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है ताकि महंगाई से मुकाबले के लिए कर्मचारियों को राहत मिल सके.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read