special train in holi 2024
Special Train For Holi 2024: यात्रीगण ध्यान दें! होली पर ट्रैन के सफर करने वाले यात्रियों के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. हालांकि अभी रेलवे बोर्ड से इसकी मंजूरी नहीं मिली है. एनईआर ने जिन शहरों के लिए स्पेशल चलाने का प्रस्ताव भेजा है उनमें दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, हैदराबाद, लुधियाना, अमृतसर प्रमुख रूप से शामिल हैं.
दरअसल, बीते साल दिवाली में पूर्वोत्तर रेलवे में लगभग तीन लाख अतिरिक्त यात्रियों ने सफर किया था. उसी को ध्यान में रखते हुए होली में ट्रेनों की संख्या और उनके फेरे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. पूर्वांचल के लोग देश के विभिन्न बड़े शहरों में रोजगार के सिलसिले में रहते हैं. ये लोग दिवाली और होली में घर लौटते हैं. इसलिए इन त्योहारों में ट्रेन का कंफर्म टिकट मिलना लगभग मुश्किल हो जाता है. लोग दो से तीन महीने पहले ही बुकिंग शुरू करा देते हैं.
नियमित ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं
अभी स्थिति यह है कि वैशाली, गोरखधाम, बिहार संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति आदि प्रमुख ट्रेनों में 20 से 24 मार्च के बीच दिल्ली से गोरखपुर के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. यही हाल मुंबई, अहमदाबाद और लुधियाना आदि शहरों से आने वालों का है.
जल्द होगी ट्रेनों की घोषणा
होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा फरवरी के अंतिम सप्ताह में हो जाएगी, लेकिन इन ट्रेनों में बुकिंग मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है. अभी स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल व किराए आदि का निर्धारण किया जा रहा है. इस बार रेलवे थर्ड एसी व स्लीपर कोच की संख्या अधिक रखने पर विचार कर रहा है, क्योंकि बीती दिवाली में सबसे अधिक मारामारी थर्ड एसी में ही देखी गई थी.
ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति
- दिल्ली से गोरखपुर गोरखधाम 23 मार्च तक पैक
- दिल्ली से गोरखपुर वैशाली 23 मार्च तक पैक
- मुम्बई से गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस 21 मार्च तक पैक
- मुम्बई से गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस 22 मार्च तक पैक
- गोरखपुर से दिल्ली वैशाली 10 अप्रैल पैक
- गोरखपुर से दिल्ली वैशाली 9 अप्रैल पैक
- गोरखपुर से मुम्बई कुशीनगर एक्सप्रेस 12 अप्रैल पैक
- गोरखपुर से एलटीटी 11 अप्रैल तक पैक