Bharat Express

Holi Special Trains: होली पर घर जाना है तो तुरंत बुक कर लें टिकट, बिहार और बंगाल के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

Holi Special Trains: होली पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. अगर आपका भी घर इन ट्रेनों के रूट पर है तो तुरंत इनमें अपना टिकट बुक करा लें.

train

सांकेतिक फोटो

Holi Special Trains: हर साल त्योहारों की खुशियां अपनों के साथ मनाने के लिए लोग लंबी यात्राएं करते हैं. महानगरों में रहने वाले दूसरे शहरों के लोग जहां रेल यात्रा करना पसंद करते हैं, वहीं मजबूरी में कईयों को सड़क मार्ग से भी जाना पड़ता है. इनमें सबसे ज्यादा लोग यूपी, बिहार और बंगाल के होते हैं. जो काम की तलाश में अपने घरों से दूर चले आते हैं. लेकिन अब इनकी इसी समस्या को देखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. अगर आपका भी घर इन ट्रेनों के रूट पर है तो तुरंत इनमें अपना टिकट बुक करा लें.

हावड़ा-रक्सौल और पटना-अहमदाबाद के बीच होली स्पेशल

होली स्पेशल ट्रेनों के चलने से सबसे अधिक फायदा बिहार-बंगाल के लोगों को होगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन को लेकर बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर होली के अवसर पर कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इसमें पटना-अहमदाबाद तथा हावड़ा-रक्सौल के बीज एक-एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी शामिल है. जानें होली स्पेशल गाडियों का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल

गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल दिनांक 04.03.2023 को हावड़ा से रात में 23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को दोपहर में 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल दिनांक 05.03.2023 को रक्सौल से दोपहर में 15.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 07.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

वहीं यह होली स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, जसीडीह, चितरंजन, मधुपुर, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रुकेगी.

इसे भी पढ़ें: UPI और सिंगापुर के Paynow के बीच लिंक सेवा की शुरूआत, PM मोदी बोले- एक नए अध्याय का शुभारंभ

गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद होली स्पेशल

गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना होली स्पेशल अहमदाबाद से दिनांक 06.03.2023 को 09.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात में 21.05 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद होली स्पेशल दिनांक 07.03.2023 को पटना से 23.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 09.03.2023 को दिन में 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
यह ट्रेन अहमदाबाद और पटना के मध्य नाडियाड, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा, काशगंज, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. बक्सर, आरा, दानापुर एवं अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.

Bharat Express Live

Also Read