
फास्टैग
New Rules Of Fastag: आपने देखा होगा कि अधिकतर हाईवे और एक्सप्रेसवे पर जाने वाली गाड़ियों पर फास्टैग लगा ही होता है. ऐसे में अगर आपकी गाड़ी पर भी फास्टैग लगा है तो इसके नए नियमों के बारे में आपको पता होना चाहिए. दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI की ओर से नए Fastag बैलेंस वैलिडेशन नियम लागू किए जा रहे हैं. यह नियम 17 फरवरी 2025 से लागू हो जाएंगे. इसलिए आपको फास्टैग का ज्यादा चार्ट कटे उससे पहले नए नियमों के बारे में पता कर लीजिए इससे आप दोगुना फीस देने से बच जाएंगे.
फास्टैग क्या है?
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टैग होता है जिसकी मदद से टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का पेमेंट किया जा सकता है. आप जानते हैं कि जब आप अपनी गाड़ी से एक देश से दूसरे देश या राज्य में प्रवेश करते हैं तो आपको रोड टैक्स देना होता है. ऐसे में 17 फरवरी को फास्टैग के नए नियम लागू होने जा रहे हैं उनके लागू होने के बाद चलिए हम आपको बताते हैं कि टोल प्लाजा पर कैसे अपने पैसे बचा सकते हैं?
इस दिन से लागू होंगे Fastag से जुड़े नए नियम?
बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 28 जनवरी 2025 को नया नियम जारी किया है. इन नियमों के मुताबिक 17 फरवरी 2025 से अगर आप अपनी गाड़ी लेकर टोल प्लाजा पर जाते हैं और वहां टैग रीड करने से 60 मिनट से ज्यादा समय तक टैग ब्लैकलिस्ट है तो पेमेंट नहीं होगी. इतना ही नहीं अगर टैग रीड करने के कम से कम 10 मिनट पहले तक ब्लैकलिस्ट रहा है तो भी पेमेंट नहीं होगी. हालांकि नए नियमों के तहत यूजर्स को अपने फास्टैग स्टेट्स में सुधार के लिए 70 मिनट की विंडो मिलेगी.
यह भी पढ़ें: PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में किन लोगों का बिजल बिल हो गया जीरो, सरकारी ने दी ये जानकारी
ऐसी स्थिति में कटेगा दोगुना चार्ज
इन सबके बीच अब सवाल ये है कि फास्टैग के नियमों में बदलाव के बाद यूजर्स पर इसका क्या असर पड़ेगा? तो आपको बता दें कि अगर आपका टैग ब्लैकलिस्ट है तो अंतिम समय में टोल बूथ पर रिचार्ज करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं अगर आपका फास्टैग टोल के पास पहुंचने से पहले ही ब्लैकलिस्ट होता है तो उस स्थिति में तुरंत रिचार्ज करने से भी टोल प्लाजा पर पेमेंट नहीं होगा. इस दौरान आपसे दोगुना टोल वसूला जाएगा. इसके अलावा अगर आपका Fastag ब्लैकलिस्ट है लेकिन आप टैग को रीड होने से 60 मिनट के अंदर या फिर रीड होने के 10 मिनट में रितार्च करते हैं तो आपको इसका लाभ मिलेगा. इस दौरान आपका पेमेंट रिसीव हो जाएगा और आपसे नॉर्मल चार्ज वसूला जाएगा.
ऐसे ब्लैकलिस्ट फास्टैग स्टेटस को कर सकते हैं चेक
- अगर आप अपने ब्लैकलिस्ट स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद वहां चेक ई-चालान स्टेटस को सेलेक्ट करें.
- फिर अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें.
- इन स्टेप्स की मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपका व्हीकल ब्लैक लिस्ट है या नहीं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.