Bharat Express

PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में किन लोगों का बिजल बिल हो गया जीरो, सरकारी ने दी ये जानकारी

PM Surya Ghar Yojana Electricity Bill Zero: पीएम सूर्य घर योजना में किन लोगों का हुआ है बिजली बिल जीरो सरकार ने इसे लेकर सूचना की है जारी. चलिए आपको बताते हैं इसकी पूरी जानकारी.

PM Surya Ghar Yojana

पीएम सूर्य घर योजना

PM Surya Ghar Yojana: भारत सरकार अपने देश के लोगों के लिए कई सारी योजना चलाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. लोगों की आर्थिक स्थिती को देखते हुए सरकार योजनाएं लेकर आती है. गर्मियां हो या सर्दियां बिजली का बिल लोगों के लिए बेहद परेशानी का सबक बन जाता है. लेकिन अब बढ़े हुए बिजली के बिल से बचने के लिए लोगों ने उपाय खोज लिए हैं. अब लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगवा रहे हैं.

क्या है प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना?

भारत सरकार लोगों के घर में सोलर पैनल लगवाने के लिए सहायता करती है. सरकार ने इसके लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना शुरू की है. जिसके तहत बिजली का बिल भी जीरो हो जाता है. तो वहीं अगर कोई व्यक्ति 1 किलोमीटर का सोलर पैनल लगवाता है तो उसे 30 हजार रुपये की सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है. पीएम सूर्य घर योजना में किन लोगों का हुआ है बिजली बिल जीरो सरकार ने इसे लेकर सूचना की है जारी. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं इसकी पूरी जानकारी.

किन लोगों का बिजली बिल हो गया जीरो?

आपको बता दे प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के तहत साल 2027 तक भारत सरकार ने 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल स्थापित कर उनके बिजली के बिलों को जीरो करने का लक्ष्य रखा है. काफी हद तक सरकार का यह पूरा भी हो गया है. हाल ही में सरकार ने इसे लेकर आंकड़े भी जारी किए हैं. जिसमें 27 जनवरी 2025 तक प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 8.40 लाख परिवारों को लाभ मिल चुका है.

जिसमें सरकार की ओर से 4308.66 करोड़ रुपए सब्सिडी के तौर पर दिए गए हैं. जिसमें औसतन 77,800 रुपये की सब्सिडी भेजी गई है. तो इसके अलावा इनमें से 44% लाभार्थियों के सोलर एनर्जी प्रोडक्शन और खपत के आधार पर उनके बिजली के बिल भी जीरो हो गए हैं. इनमें बात की जाए तो सबसे ज्यादा लाभ देश के इन 5 राज्यों के लोगों ने लिया है. पहले नंबर पर गुजरात है. दूसरे पर महाराष्ट्र, तीसरे पर उत्तर प्रदेश, चौथ पर केरल और पांचवें पर राजस्थान है.

यह भी पढ़ें: किसान सम्मान निधि को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होगी किस्त, फटाफट कर लें ये काम, वरना…

इस तरह कर सकते हैं योजना में आवदेन

  • अगर आप भी बढ़ते बिजली बिल से परेशान हैं तो पीएम सूर्य घर योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको पीएम सूर्य घर योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा.
  • फिर यहां जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी और आवेदन के लिए फॉर्म भरना होगा.
  • फॉर्म भरने के बाद आपको डिस्कॉम से अप्रूवल मिलेगा.उसके बाद आपके घर में सोलर पैनल इंस्टॉल किया जाएगा.
  • रजिस्टर्ड वेंडर द्वारा सोलर पैनल इंस्टॉल होने के बाद आपको नेट मीटर के लिए अप्लाई करना होगा. नेट मीटर लगने के बाद और डिस्कॉम कंपनी का इंस्पेक्शन होगा.
  • उसके बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाएगा. फिर आपको बैंक की डिटेल जमा करनी होगी. जिसके 30 दिन के तक में सब्सिडी आपके खाते में पहुंच जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read