यूटिलिटी

India’s First Pod Taxi: 12 स्टेशन…37 हजार यात्री, लंदन की तर्ज पर अब नोएडा में जल्द चलेगी पॉड टैक्सी

First Pod Tax of India: देश में ट्रांसपोर्ट का एक नया मोड चलने जा रहा है. यह एक पॉड टैक्सी है, जिसकी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. यह नोएडा, उत्तर प्रदेश में चलाया जाएगा और फिल्म सिटी को जेवर हवाई अड्डे से जोड़ेगा. यह दुनिया का सबसे लंबा रूट होगा. इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IPRRCL) द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह 14.6 किमी लंबी होगी.

उत्तर प्रदेश सूचकांक, यमुना प्राधिकरण ने भारत की पहली पॉड टैक्सी परियोजना को मंजूरी दे दी है. इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा डीपीआर की पॉड टैक्सी तैयार की गई है. इसके अलावा पीपीपी प्रोजेक्ट की कमेटी ने भी इस प्रोजेक्ट का अध्ययन किया है. इसकी मंजूरी से पहले कहा गया है कि जिन देशों में पॉड टैक्सी चल रही हैं, वहां स्टडी की जाए.

इसका कितना मूल्य होगा

उत्तर प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही इसका निर्माण शुरू किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट 2024 के अंत तक पूरा हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में 810 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पॉड टैक्सी फिल्म सिटी को नोएडा जेवर एयरपोर्ट से जोड़ेगी.

एक दिन में 37 हजार यात्री सफर कर सकेंगे

तैयार प्रोजेक्ट के मुताबिक बड़ी संख्या में यात्रियों को ले जाने का काम पॉड टैक्सी करेगी. पॉड टैक्सी से रोजाना करीब 37 हजार यात्री सफर कर सकेंगे.

पॉड टैक्सी भी इन जगहों को कवर करेगी

पॉड टैक्सियां ​​फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के बीच औद्योगिक क्षेत्र को भी कवर करेंगी. इसमें करीब 12 स्टेशन होंगे, जिनमें सेक्टर 29, हैंडीक्राफ्ट पार्क, एमएसएमई पार्क, अपैरल पार्क, सेक्टर 32, सेक्टर 33, टॉय पार्क और सेक्टर 21 आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Ration Card Online: बनवाना चाहते है राशन कार्ड, अपनाए ये आसान तरीक़ा बिना किसी परेशानी के हो जाएगा काम, जानें प्रॉसेस

18 देशों में चलती है पॉड टैक्सी

प्रोजेक्ट के मुताबिक दुनिया के 18 देशों में पॉड टैक्सी शुरू की गई. हालांकि अभी यह केवल 5 देशों में संचालित है. अधिकारियों ने 2011-12 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि लंदन की पॉड टैक्सियां ​​मुनाफे में चल रही हैं जबकि अबू धाबी की परियोजना घाटे में चल रही है.

Dimple Yadav

Recent Posts

मध्य प्रदेश में बस और ट्रक की टक्कर, 6 की मौत

मध्य प्रदेश के मैहर में बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत में 6 लोगों…

4 mins ago

Delhi HC में सोशल मीडिया दिग्गज एक्स ने कहा: ‘हिंदुत्व वॉच’ अकाउंट ब्लॉक करने का सरकार का आदेश अनुचित, बहाली को तैयार

यह दलील कश्मीरी पत्रकार, रकीब हमीद की याचिका पर एक्स द्वारा दायर जवाब में कही…

9 hours ago

पीएम मोदी कल महाराष्ट्र को देंगे हजारों करोड़ की सौगात, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने इन विकास कार्यों को महाराष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि…

11 hours ago

Delhi HC ने नाबालिग के पितृत्व का पता लगाने के लिए डीएनए टेस्ट का दिया आदेश

अदालत ने यह निर्देश इस बात पर गौर करने के बाद दिया कि जैविक मां…

11 hours ago