Bharat Express

Apple Event: पहली बार 48 MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ iPhone 15, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग, जानिए भारत में कितनी होगी कीमत

एप्पल ने अपने कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वॉर्टर के स्टीव जॉब्स थिएटर से iPhone 15 और 15 प्लस को लॉन्च कर दिया है.

आईफोन15 हुआ लॉन्च

एप्पल ने अपने कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वॉर्टर के स्टीव जॉब्स थिएटर से iPhone 15 और 15 प्लस को लॉन्च कर दिया है. एप्पल ने दोनों मोबाइल फोन में एप्पल के इतिहास में पहली बार 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. iPhone 15 की सेल 22 सितंबर से भारत में शुरू होगी. वहीं प्री बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी. जिसे एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अमेजन पर भी जाकर बुक कर सकेंगे. फोन की सेल 22 सितंबर से शुरू होगी.

iPhone 15 प्लस में 6.7 इंच की डिस्पले

मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन iPhone 15 में 6.1 इंच की डिस्पले और iPhone 15 प्लस में 6.7 इंच की डिस्पले दी गई है. फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. इसके साथ ही बड़ी बैटरी दी गई है. बैटरी को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई भी अपडेट नहीं दिया है.

48 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा

दोनों स्मार्टफोन में कंपनी ने A16 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट दिया है. जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किए गए iPhone 14 Pro में भी दिया था. फोन का कैमरा काफी दमदार है. दोनों स्मार्टफोन में ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें मेन कैमरा 48 MP और दूसरा 24 MP का पोर्टेट कैमरा है. जो लाइट में बेहतर तरीके से काम करेगा. इसके अलावा सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया गया है. दोनों मॉडल में सेकेंड जेनरेशन अल्ट्रावाइड बैंड चिप मिलेगी, जिससे आप आसानी से एप्पल डिवाइसेस को सर्च कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें- Jio और Nvidia मिलकर बनाएंगे भारत में AI आधारित सुपर कंप्यूटर, मुकेश अंबानी ने निभाया अपना वादा

बैटरी को लेकर नहीं हुआ खुलासा

वहीं कंपनी ने अपने लॉनचिंग इवेंट में आईफोन-15 की बैटरी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. लॉन्चिंग में सिर्फ ऑल लॉन्ग डे चलने वाली बैटरी की बात कही गई है. वहीं इससे पहले कहा जा रहा था कि iPhone 15 और 15 प्लस में 3877 और 4912 एमएएस की बैटरी दी जा सकती है.

भारत में इतनी हो सकती है कीमत

दोनों फोन की कीमत की बात करें तो iPhone 15 के 128 जीबी वेरिएंट को 799 डॉलर और 15 प्लस के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 899 डॉलर रखी गई है. भारत में इन दोनों मोबाइल फोन की कितनी कीमत होगी, इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि iPhone 15 की कीमत भारत में 79900 रुपये और 15 Plus की कीमत 89900 रुपये होगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read